Thursday, December 12, 2024
No menu items!

पालघर में करीब 30 हजार हेक्टर जमीन पर आदिवासी समाज के लोगों को मिला मालिकाना हक्क

पालघर : पालघर के डीएम डीएम गोविंद बोडके ने कहा कि 2023 में सरकार ने पालघर जिले में करीब 30 हजार हेक्टर वन विभाग की जमीन पर आदिवसी समाज के लोगों को मालिकाना हक्क दिया है | वन हक्क कानून के तहत जमीन देने में पालघर जिला राज्य में पहले नम्बर पर है| वह यह बात गणतंत्र दिवस के अवसर पर यानि शुक्रवार को पालघर के कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर झंडा वंदन करने बाद बोल रहे थे |

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यानि शुक्रवार को पुरे देश के साथ पालघर जिले में भी जगह जगह तिरंगा झंडा फहरा कर धूमधाम से 74 वा  गणतंत्र दिवस मनाया गया इस गणतंत्र दिवस  के मौके पर कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर पालघर के डीएम गोविंद बोडके ने भी झंडा फहराया | झंडा वंदन के बाद पुलिस के जवानों ,एनसीसी के छात्रो द्वारा सलामी दी गई|इस अवसर पर  कई लोगो को उनके द्वारा किये गए सराहनीय  कार्यो को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया |

वही झंडा फहराने के बाद पालघर के डीएम गोविंद बोडके ने अपने भाषण में कहा की पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ जिले के सभी ग्रामपंचायत में घूम रहा है| इस रथ के माध्यम से लोगो को तमाम सरकारी योजनाओ का फायदा दिया जा रहा है| पालघर जिले के अधिक से अधिक विकास के लिए ,और 2047 में देश को विकसित देश बनाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प के तहत और  उनका उद्देश्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है | भौगोलिक रूप से आदिवासी बाहुल्य पालघर जिला तीन भागों में यानि समुंद्री , शहरी और पहाड़ी भागों में बटा हुवा है | 2023 में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित के हाथो द्वारा जरूरत मंदों को तमाम योजनओं का फायदा दिया गया|उन्हों ने कहा की पालघर जिले में बुलेट ट्रेन , बडौदा – मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न रेलवे में ट्रेनों के आवागमन के लिए नए ट्रैक के लिए नई पटरिया विछाने व अन्य महत्वपूर्ण कार्य शुरू है| जिले में चल रहे इन प्रकल्पो की सहयाता से आगामी सालों में पालघर जिला तेजी से विकास करेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular