केशव भूमि नेटवर्क भिवंडी : भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस ने भिवंडी शहर में नकली जीरा बेचने आए एक टेंपो पर छापा मारकर पालघर के नवली फाटक के पास रहने वाले शादाब इस्लाम खान उम्र 33 वर्ष और मुंबई के कांदिवली पश्चिम का रहने वाला चेतन रमेशभाई गांधी उम्र 34 वर्ष नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | अब यह दोनों जेल की हवा खा रहे है | पुलिस ने इनके पास से लगभग साढ़े तीन टन नकली जीरा जब्त किया है, बजार में जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है |
शांतिनगर पुलिस ने बताया की पुलिस उपनिरीक्षक एसएम घुगे और पुलिस कांस्टेबल क्षीरसागर को गुप्त सूचना मिली कि भिवंडी के 90 फीट रोड पर स्तिथ नागाव फातमा नगर में कुछ लोग नकली जीरा का खेप लेकर उसे बेचने के लिए आने वाले है | जिसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर इन्हें धर दबोचा | पुलिस की पूछताछ में पता चला है की यह लोग पालघर के नंडोरे में एक कंपनी में लकड़ी की भूसी में सौंफ की ढेपी की डंठी और केमिकल मिलाकर उसका पाउडर तैयार कर उससे गैर क़ानूनी तरीके से नकली जीरा बनाने का काम करते है | नकली जीरा बनाने के बाद उसे बाजार मेंआधी कीमत पर बेचा दिया करते थे | और इस नकली जीरा बनाने के लिए लगने वाला कच्चा माल गुजरात के उंजा गांव से लाया जाता था.
- भिवंडी पुलीस ने नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडा फोड़
- भिवंडी , शांतिनगर पुलिस ने लगभग साढ़े तीन टन नकली जीरा किया जब्त
- बजार में 4 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है जप्त नकली जीरे की कीमत
- पालघर के नंडोरे में लकड़ी की भूसी नकली जीरा बनाने की चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस जांच में पता चला है की पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों करीब छह महीने से अधिक समय से नकली जीरा का कारोबार कर रहे थे | बताय जा रहा है की नई मुंबई, एपीएमसी बाजार, भिवंडी, ठाणे समेत आसपास के क्षेत्रों के होटलों और ढाबों में इस जीरे का इस्तेमाल खाए जाने वाले जीरा चावल में किया जाता था.वही भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि शांतिनगर पुलिस ने पालघर में नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री को सील बंद कर दिया है |