Saturday, December 14, 2024
No menu items!

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्ति में डूबा पालघर

पालघर : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी यानि सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पालघर,बोईसर,डहाणु,मनोर समेत जिले सभी क्षेत्र रामलला की भक्ति में डूब गए|भगवान राम की भक्ति को लेकर पुरे जिले में बड़े पैमाने पर लोगो में उत्साह देखने को मिला|भक्तों ने अपने अपने घरों,दुकानों और गाडियों में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और कंदिल लगाकर, जगह जगह भव्य शोभा यात्रा निकाल कर और अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव, रामोत्सव के रूप में इस दिन को  बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया | पालघर जिले की सभी सड़के, शहर और गलिया भगवान राम के जयकारों से गूंज उठी|

वही इस भव्य अवसर का जश्न मनाने के लिए पालघर,बोईसर,डहाणू,मनोर समेत जिले सभी क्षेत्रों में मंदिरों की साफ सफाई कर मंदिरों और सोसायटियों समेत कई जगहों पर सड़कों को रोशनाई से सजाया गया था |कई जगहों पर अयोध्या में हुए प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व विविध कार्यक्रमों को स्क्रीन पर दिखाया गया | सुबह से मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लंबी लंबी लाइनें दिखाई दी,मंदिरों के साथ साथ जगह जगह भजन-कीर्तन- महाआरती- पूजा और भंडारो का आयोजन किया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular