Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर , वाडा ट्रिपल हत्याकांड, किरायेदार ही निकला हत्या का आरोपी , डॉग ने पहुंचाया जेल

पालघर : पालघर जिले के वाडा तहसील में स्थित नेहरोली गांव में  हुए ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी को  वाडा पुलिस और पालघर क्राईम ब्रांच पुलिस ने उ.प्र. की एसटीएफ की मद्दत से आरोपी आरिफ अनवर अली को प्रयागराज के गौरा मेंदुआ गांव ,  पोस्ट अमोरा से गिरफ्तार कर लिया|आरोपी राठोड परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी की हत्या करके फरार हो गया था | इस  बुजुर्ग दंपति का नाम मुकुंद बेचरदास राठोड़ (75), कंचन मुकुंद राठोड़ (72) और उनकी बेटी संगिता मुकुंद राठोड़ ( 52 )साल है | आरोपी मुकुंद बेचरदास राठोड़ के घर के ऊपर बने कमरे में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था | मूल रूप से गुजरात के रहने वाला यह परिवार करीब 25 साल पहले इस गाँव में रहने के लिए आये हुए थे यानि इस गाव में घर खरीद कर  स्थाई हुए थे |इस्नके दो बेटे है जिसमे एक बेटा विरार में और दूसरा बेटा गुजरात में रहता है |

   पालघर के एसपी ने बताया की इस घटना के बाद से वाडा पुलिस निरीक्षक  दत्तात्रय किंद्रे की टीम और पालघर क्राईम ब्रांच पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी|जांच के दौरान डॉग स्कॉट के डॉग से  पुलिस को आरोपी का  सुराग  मिला था|जिसके बाद उसे उ.प्र.की एसटीएफ की मद्दत से आरोपी आरिफ अनवर अली को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया |

पुलिस की पूछ ताछ में पता चला है की घटना के दिन आरोपी पाहले मकान मालिक से किसी काम के बहाने हथौड़ा मांग कर लाया था|उसके जब मुकुंद राठोड़ किसी काम से घर से बाहर गए|मौका पाते ही वह हथौड़ा लेकर घर में चोरी के इरादे से घुस गया|पहले उसने उनकी बेटी के सिर पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दिया , उसके बाद उनकी पत्नी के सिर पर हमला कर उनकी  भी हत्या कर दिया | और दोनों के शव को पेटी में भरकर उसके  ऊपर बिस्तर रख कर गिरे खून को साफ कर दिया | और घर में छिपकर मकान मालिक के आने का इंतजार करने लगा | जैसे ही मकान मालिक घर में आये उनके सिर पर हथौड़े से हमला कर उनकी भी हत्या कर दिया|

इस तरह एक एक करके बूढ़े दम्पति और उनकी बेटी को मौत के घाट उतार कर वह घर में रखे चांदी के 6 सिक्के लेकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया| उसे लगा था की घर में बहुत सारे पैसे और गहने रखे होंगे | लेकिन उसे घर में चांदी के सिक्के के आलावा कुछ नही मिला |बाजार में इन चांदी के सिक्को की कीमत इक्कीस सौ के आस है | वही इस घटना के सामने आने के बाद से पुरे क्षेत्र में दहसत का माहौल है |

RELATED ARTICLES

Most Popular