Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

पालघर में और मुंबई अहमदाबाद हायवे पर मालवाहक वाहनों का आवागमन 30 अगस्त को रहेगा बंद

पालघर : पालघर में आज पालघर बोईसर सड़क और पालघर मनोर सड़क और मुंबई अहमदाबाद हाइवे 48 पर 30 अगस्त कों सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है । इन सड़कों पर भारी वाहन नही चलेंगे ।  आज पालघर में होने वाली पीएम मोदी की सभा को लेकर यह निर्णय पालघर जिला प्रशासन द्वारा किया गया है ।

वही पालघर के अपर जिलादंडाधिकारी  सुभाष भागडे ने कहा कि इन सड़कों पर ,पैसिंजर गाड़िया ,एम्बुलेंस, अत्यावश्यक सेवा वाली गाड़िया ,  फायर ब्रिगेड और निजी छोटे वाहन और प्रशासन द्वारा परमिशन दिये गए वाहन शुरू रहेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular