ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिले – चोरी कर भंगार में मोटरसाइकिलें बेचनें वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इनके पास से 5 मोटरसाइकिल किया जप्त

केशव भूमि नेटवर्क  / पालघर : पालघर जिले के वानगांव पुलिस निरीक्षक संदीप कहाले और उनकी टीम ने 3 लोगो  गिरफ्तार कर वनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामलें सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाकिल जप्त किया है। बाजार में इन मोटरसाइकिलों की कीमत 2लाख 78 हजार रुपये बतायी जा रही है। चोरी के बाद मोटरसाइकिलो को वह भंगार में बेच दिया करता थे ।

देखें विडियो …..

पुलिस के मुताबिक वानगांव के केसारवाडा ,कोमपाडा के रहने वाले विधि  संघर्षीत बालक  नामक एक मोटरसाइकिल चोर  के बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी । जिसके बाद इस चोर को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो इन चोरियों से पर्दा उठ गया । पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह युवक  वानगांव में गैरेज चलाने वाले रिजवान गोग शेख (22) और  बॉबी रामअवतार विश्वकर्मा (22) की सहायता से यह चोरी करता था ।  चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वह डहाणू के  सावाटा में  ब्रिजेश धनिराम निशाद (18) को बेच देता था ।  चोर की निशानदेही पर पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान यह सब मोटरसाइकिल निशाद के गैरेज से बरामद हुई ।

पालघर में युवकों पर यमराज बनकर टूटी भीड़ , फिर हुई मॉब लिंचिंग की घटना , एक युवक की मौत

Related Articles

Back to top button