ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में स्काउट गाइड के छात्रों ने चलाया निर्मल स्वच्छता अभियान, गणपति विसर्जन के बाद सडकों पर फैले कूड़े ,कचरे को किया साफ

पालघर : पालघर में आर्यन हायस्कूल के स्काउट गाइड के छात्रों  नें शुक्रवार को निर्मल स्वच्छता अभियान चलाते हुए गणपति विसर्जन के बाद सडकों पर फैले कूड़े ,कचरे को साफ किया| कई वर्षो से स्काउट गाइड के छात्र , छात्राएं और उनके स्काउट अध्यापक निलेश भोईर , स्काउट गाइड कॅप्टन प्रज्ञा ठाकूर गणपति विसर्जन के बाद निर्मल स्वच्छता अभियान चलाकर गणपति विसर्जन के बाद फैले कूड़े ,कचरे को साफ करते है |

विडियो…

वही स्काउट अध्यापक निलेश भोईर ने कहा गणपति विसर्जन के दौरान सभी भक्तों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रहना चाहिए | और अपने शहर ,गांव को साफ सुथरा रखना चाहिए | क्योंकि गणपति विसर्जन के बाद कूड़ा ,कचरा फैलने की भयावह तस्वीरें सामने आती है , यह बहुत दुःख की बात है | इस अवसर पर पालघर के तहसीलदार रमेश शेंडगे ,मंडळ अधिकारी वसावे, पालघर नगर परिषद के स्वास्थ्य सभापती व नगर सेवक तुषार भानुशाली, पूर्व नगरसेवक प्रितम राऊत, प्रमोद पाटील समेत बड़ी संख्या में छात्र , छात्राएं और  अन्य मान्यवर उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button