ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों ने किया  रक्तदान

रोटरी क्लब ऑफ पालघर द्वारा आयोजित किया गया था भव्य रक्तदान शिविर

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यानि मंगलवार कों रोटरी क्लब ऑफ पालघर द्वारा आयोजित किये गए भव्य रक्तदान शिविर में 576 लोगों ने रक्तदान दिया । जिसमें केळवा रोड  में  स्तिथ जे.पी. कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के 30 छात्रों ने भी रक्तदान किया और साथ ही उन्होंने वहां आए मरीजों को फिजियोथेरेपी सेवाएं भी प्रदान कीं। इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोंग रक्तदान कैसे करें इसके लिए केलवा सागरी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरिक्षक भीमसेन गायकवाड आसपास गांवो में कई दिनों से जन जागरूकता अभियान चला रहे थे।

वही इसे लेकर रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट जयेश आव्हाड ने बताया की देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पालघर, केलवा सागरी पुलिस स्टेशन, इनर व्हील क्लब ऑफ पालघर, रोट्रॅक्ट क्लब पालघर व शीतलादेवी-हनुमान मंदिर देवस्थान केलवे द्वारा संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में रक्तदान करने के लिए केलवे और आसपास के गांव वालों के साथ जे.पी.कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के छात्रों और पच्चीस टीमों के खिलाडियों ने रक्दान कर स्वतंत्रता दिवस कों मनाया|इसशिविर रक्तदान करने वाले रक्तदाताऑ को उपहार स्वरूप एक स्टील की बोतल और खिलाडियों कों बॅट और फुटबॉल दी गई|इस अवसर पर सांसद राजेंद्र गावित , पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील,सेक्रेटरी भूषण सावे , प्रोजेक्ट चेअरमन कल्पेश तांडेल समेत रोटरी क्लब के सभी सदस्य व अन्य मान्यवर  उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button