ताजा ख़बरेंबिहारमहाराष्ट्रराज्य

बिहार के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी हो जातिगत जनगणना ,पालघर ओबीसी हक्क संघर्ष समिति ने की मांग

आरक्षण को लेकर पालघर जिला ओबीसी हक्क संघर्ष समिती ने सरकार को चेतावनी

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : ओबीसी समाज की आहत भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व ओबीसी समाज को न्याय देने के लिए बिहार के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी जल्द से जल्द जातिगत जनगणना  करने की मांग पालघर जिला ओबीसी हक्क संघर्ष समिती ने मुख्यमंत्री से किया है। सोमवार को ओबीसी हक्क संघर्ष समिति के पदाधिकारियों नें पालघर के शिक्षक पतपेढी में एक बैठक कर उसमें इस मांग को लेकर एक प्रस्ताव पेश कर उसे मंजूर किया। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष राजीव पाटिल,कुंदन संखे,केतन पाटिल,समीर मोरे,मनोज घरत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे |

विडियो….

वही इसे लेकर समिति के प्रवक्ता  कुंदन संखे ने बताया की  ओबीसी समुदाय के अधिकारों और उनके साथ हो रहे अन्याय को लेकर ओबीसी हक संघर्ष समिति के माध्यम से लड़ाई लड़ी जा रही है.आरक्षण को लेकर ओबीसी समुदाय में नाराजगी का माहौल है | समिति ने निर्णय लिया है की आरक्षण की मांग को लेकर जिले के सभी ग्रामपंचायत स्तर पर ग्राम सभा में इसका प्रस्ताव पेश कर उसे सरकार के पास भेजा जायेगा । साथ ही उन्हें ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज में काफी नाराजगी फैली है।अगर सरकार नें इस समाज की समस्या और मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी समय में इन मांगो को लेकर पालघर कलेक्टर कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर तीव्र आंदोलन किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button