ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका,पालघर में इच्छा और शिक्षा के अनुसार मिलेगी नौकरी

पालघर पुलिस ने बेरोजगार युवाओं के लिए किया रोजगार मेले का आयोजन

पालघर : पालघर में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. पालघर पुलिस विभाग नें जनसंवाद अभियान के तहत पुलिस कर्मियों के बच्चों और शिक्षित युवाओं के लिए एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल नें कहा की इसके लिए युवक 15 मई तक ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल नें सोमवार को जानकारी देते हुए कहा, की पालघर जिला एक आदिवासी बहुल जिला है, इस जिले में काफी युवा बेरोजगार हैं. अपराधों की समीक्षा करने पर पता चला है, कि पालघर जिले में ज्यादातर अपराधों में पढ़े-लिखे युवक शामिल हैं. साथ ही कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटते हुए यह पता चला है, की अधिकांश युवा तरह-तरह के प्रलोभनों का शिकार हो रहे हैं.जिसे देखते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में चल रहे जनसंवाद अभियान के तहत पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं एवं पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें आईटी , होटल , मैन्युफैक्चरिंग , बैंकिंग और फाइनेंस ,फार्मेसी , बीपीओ , ऑटोमोबाइल , टेलीकॉम , रियल एस्टेट, हार्डवेयर , केमिकल,इंफ्रास्ट्रक्चर, भोजन और पेय पदार्थ  समेत बिभिन्न क्षेत्रों युवक अपनी इच्छा और शिक्षा के अनुसार कंपनियों और अन्य जगहों पर  नौकरी कर सकते है. और इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवक 15 मई तक इसलिंक https://bit.ly/4260wjA पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के बाद इंटरव्यू के तरीख को तय किया जायेगा.

आगे पढ़े – पालघर में सत्कार के वक्त भावुक हुई विधायिका मनीषा चौधरी, आंखों से छलका आंसू

Related Articles

Back to top button