राज्य

सीएए लागू होने के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज को लेकर लखनऊ में अलर्ट, सुमैया नजरबंद

लखनऊ। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने के बाद शुक्रवार को पहला जुमे की नमाज आज होनी है। इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में हैं। सीएए को लेकर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए खुराफातियों और लोगों भड़काने जैसी संभावना को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को नजरबंद कर लिया है।

सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा सीएए को लेकर पहले भी प्रदर्शन और विरोध कर चुकी है। उन्होंने सीएए लागू होने के बाद कहा था कि वह और विरोध करेंगी। उनके इस तेवर को देखते हुए प्रशासन व पुलिस फोर्स उनके आवास पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया है। वहीं उप्र में जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और ड्रोन से भी नजर रखने की व्यवस्था की गई हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। बता दें कि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं।

Related Articles

Back to top button