राज्य

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इस फोटो के वायरल होने पर हरकत में आया IRCTC, जाने पूरा मामला

जबलपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री ने खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का दावा किया है। यात्री के अनुसार 1 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस से रानी कमलापति से जबलपुर जंक्शन तक यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से परोसे गए खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला।
यात्री ने खाने की कई तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं, जिसके बाद कई यूजर्स ने भी हैरानी जताई। जिन्होंने भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। आईआरसीटीसी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। डॉ। शुभेंदु केशरी नाम के यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस में मिली नॉन-वेज थाली की तस्वीरें शेयर की हैं।

जबलपुर स्टेशन पर शिकायत कराई दर्ज

तस्वीरों में खाने में मरा हुआ कॉकरोच दिख रहा है। डॉ। केशरी ने इस मामले को लेकर जबलपुर स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। केशरी ने लिखा, ‘मैं एक फरवारी को ट्रेन संख्या 20173 आरकेएमपी से जेबीपी (वंदे भारत एक्सप्रेस) तक यात्रा कर रहा था, जिसमें मुझे मिले खाने के पैकेट में मृत कॉकरोच देखकर मैं हैरान रह गया।’

Related Articles

Back to top button