राज्य

मेयर ने अपने ही इलाके में अवैध निर्माण की बात स्वीकारी, मौत के मामले में एक गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए। मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। इस बीच कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने सोमवार को स्वीकार किया कि इमारत अवैध तरीके से बन रही थी। बहुमंजिली इमारत के गिरने और मलबे में दबकर दो लोगों की मौत के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। अभी भी छह लोग मलबे में फंसे हुए हैं।

खास बात ये है कि यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और वह कोलकाता के मेयर भी हैं। ऐसे में पांच मंजिला इमारत उनकी जानकारी के बगैर बन जाए यह संभव नहीं है। इसलिए उनकी भूमिका गंभीर सवालों के घेरे में है। हाकिम ने आशंका जतायी कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। शहर के पश्चिम इलाके में अज़ान मुल्ला लेन में स्थित घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

हाकिम ने बताया, एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गयी। दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, रविवार देर रात गार्डनरीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। हमने कुछ लोगों को मलबे से निकाला है। बचाव अभियान अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button