राज्य

कैदियों ने किया सुंदरकांड का पाठ, जेल में गूंजा जय सियाराम

अलीराजपुर। अयोध्‍या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर जिला जेल में कैदियों ने जय सियाराम की मंगल ध्वनि और जयकार करते हुए भजन गाए। सबने मिलकर एक स्वर में सुंदरकांड का पाठ भी किया। यही नहीं बल्कि सभी बंदियों ने भगवान का ध्यान भी किया। जेल अधीक्षक एसबी शरण ने जेल में हुए इस धार्मिक आयोजन के संबंध में रविवार को बताया कि जिला जेल में रामदास हनुमान भक्त मंडल के सौजन्य से शनिवार को सुंदरकांड पाठ और भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सभी कैदियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, और जय जय सियाराम की मंगल ध्वनि करते हुए एवं भगवान के भजन गाकर सुंदरकांड का समवेत स्वर में पाठ किया। पाठ और भजन कार्यक्रम का शुभारंभ राम धुन के साथ हुआ, और फिर मंडली के साथ साथ कैदियों के द्वारा भी सुंदरकांड का वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बंदियों द्वारा पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री राम और राम भक्त श्री हनुमानजी महाराज का ध्यान किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक एसबी शरण, सहायक अधीक्षक संस्कृता जोशी एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button