राज्य

राजस्‍थान में स्लीपर बस कोयले से भरे ट्रक से टकराई, एक की मौत, 23 घायल

बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत कुर्जा फांटे के पास शुक्रवार रात नेशनल हाईवे 68 पर दुर्घटना हो गई। गुजरात की तरफ जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। बस में सवार एक पैसेंजर की मौत हो गई। महिलाओं सहित 23 यात्री घायल हो गए। सदर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी किशनसिंह, कोतवाल गंगाराम खावा पहुंचे।

पुलिस के अनुसार बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली प्राइवेट स्लीपर बस करीब सवा दस बजे निकली थी। करीब 15 किलोमीटर दूर कुर्जा से कुछ ही दूरी पर बस आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक में घुस गई। आगे से बस पूरी तरह से पिचक गई। बस में अफरा-तफरी मच गई। बस से चीखें सुनाई देने लगी। आस-पास व होटलों पर बैठे लोगों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। एम्बुलेंस से घायल सवारियों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया। ड्राइवर बस में फंस गया। मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। इलाज के दौरान एक पैसेंजर टहलाराम (57) पुत्र मोटूराम निवासी महावीर नगर की मौत हो गई। वहीं महिलाओं सहित 23 जने घायल हो गए।

डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित के मुताबिक करीब 11 बजे सवारियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इससे घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिलाएं सहित एक दर्जन से ज्यादा पैसेंजर घायल हुए हैं। मृतक टहलाराम का गुजरात में इलाज चल रहा था। वह चेकअप और दवाई के लिए गुजरात जाता है। शुक्रवार रात वह अपने बच्चे व पत्नी के साथ बस में सवार होकर गुजरात जा रहा था। लेकिन, उससे पहले हादसे में उसकी मौत हो गई।

हादसे में बस में सवार हरिनारायण (24) पुत्र सोहनलाल निवासी नेड़ी नाडी धोरीमन्ना, सविता (55) देवी पत्नी टहलाराम निवासी महावीर नगर, केसी पत्नि भागीरथराम निवासी नगर, सुहनी पत्नि श्रीराम निवासी जालबेरी धोरीमन्ना, पारू पत्नि पूनमाराम विश्नोई निवासी शोभाला जैतमाल, प्रभास पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोलीयाना सेड़वा, लूणी देवी पत्नि हरीराम निवासी लालजी डूंगरी, देवाराम पुत्र भीयाराम निवासी नांद, प्रभाराम पुत्र गेनाराम निवासी जैसिंधर गडरारोड, हरूराम पुत्र लिछमणाराम निवासी धोरीमन्ना, अचलाराम पुत्र हरखाराम निवासी गरल, जाफर खान पुत्र ओसमान खान निवासी गागरिया, नरेंद्र कांस्टेबल, अर्जुनराम पुत्र लाधुराम निवासी इंद्रा नगर बाड़मेर, शाहबीर पुत्र शबीर भाई निवासी सिधपुर गुजरात, धापूदेवी पत्नि धोकलाराम निवासी अजाणियों की ढाणी धोरीमन्ना, देवाराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, मेहराराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, राहुल पुत्र श्रवण विश्नोई निवासी धोरीमन्ना भीमसिंह पुत्र चिमनसिंह निवासी केरावा, ओमप्रकाश पुत्र मंगलाराम निवासी गुले की बेरी सेड़वा, नीतू पत्नि सूरज पंवार निवासी पुराना पॉवर हाउस बाड़मेर घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button