Friday, October 11, 2024
No menu items!

परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती जी की उपस्थिति में “प्रज्ञान भारतम”धनुर्विद्या गुरुकुलम की घोषणा

पालघर: परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती जी की उपस्थिति में “प्रज्ञान भारतम”धनुर्विद्या गुरुकुलम की घोषणा की गयी|श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, सूर्यांश, द्वारा आयोजित “अपनी संस्कृति, अपना संस्कार”नामक कार्यक्रम में  यह घोषणा हुई|पालघर पूर्व,मासवन में स्थित आश्रम में पहली बार पधारें परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का सैकड़ों की तादात में उपस्थित भक्तों ने मासवन नाके से कार की रैली के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया|जबकि योगीराज स्वामी भारत भूषण भारतेंदु जी ने अपने सन्निधानम के दिव्यांग शिष्यों के साथ गुरु आरती की, जिसने हर किसी के मन में गहरी भक्ति और श्रद्धा का संचार किया। भक्तो द्वारा प्रस्तुत किए गए योग प्रदर्शन, बांसुरी वादन ,और भक्तिमय भजन को सुनकर लोगो मन मुग्ध हो गए |

श्री शंकराचार्य जी ने देशवासियों से  संयम, धैर्य, और अनुशासन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आज के समय में सनातन धर्म के अनुयायियों को आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने समाज में छिपे असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी, और सरकार से सनातन पीठ की स्थापना पर भी जोर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में भाजपा के पालघर जिला अध्यक्ष भारत राजपूत ,जगदीश राजपूत,सुंदर कटारिया, आयुष बी पांडेय,अविनाश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular