Saturday, October 12, 2024
No menu items!

सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के, शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख है। कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनट में मामूली खरीदारी भी हुई। लेकिन उसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण शेयर बाजार की गिरावट तेज हो गई। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे शेयर बाजार की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत और निफ्टी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक, सन फार्मास्यूटिकल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा के शेयर 0.96 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एलटी माइंडट्री, एशियन पेंट्स, डिवीज लेबोरेट्रीज, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कारपोरेशन के शेयर 12.22 प्रतिशत से लेकर 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,037 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 200 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,837 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 481.90 अंक टूट कर 71,018.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 170 अंक उछल कर 71,190.85 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 835.26 अंक टूट कर 70,665.50 अंक के स्तर तक आ गया था। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 574.75 अंक की गिरावट के साथ 70,926.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 157.75 अंक की कमजोरी के साथ 21,414.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक कुछ ही देर में करीब 60 अंक उछल कर 21,474.40 अंक तक आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक 285 अंक से भी अधिक टूट कर 21,285.55 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी का जोर बनता नजर आया, जिसके कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से कुछ रिकवरी करने में भी सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 207.65 अंक की गिरावट के साथ 21,364.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 222.09 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,278.67 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 126.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूट कर 21,445 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानी 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 460.35 अंक यानी 2.09 प्रतिशत फिसल कर 21,571.95 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular