Sunday, October 13, 2024
No menu items!

282 रुपये तक जा सकते हैं रेल कंपनी के शेयर, कंपनी ने कर दिए 2 बड़े ऐलान

Share Market Highlights 07 November 2023: Sensex, Nifty end marginally in  red; Hero MotoCorp, Bajaj Finance among top losers - The Hindu BusinessLine

नई दिल्‍ली । रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने कमजोर बाजार में भी तहलका मचा दिया है। सरकारी रेल कंपनी के शेयर बुधवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 245.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। रेल विकास निगम ने दो बड़े ऐलान किए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में सरकारी रेल कंपनी के शेयर 280 रुपये के पार जा सकते हैं। रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.15 रुपये है।

दक्षिण अफ्रीका में बनाई सहायक कंपनी

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी सब्सिडियरी कंपनी आरवीएनएल इंफ्रा साउथ अफ्रीका बनाई है। इसके अलावा, सरकारी कंपनी रेल विकास निगम ने सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में कारोबारी संभावनाओं एक्सप्लोर करने के लिए जैकसन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (Jakson Green) के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया है। ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम लिमिटेड की 49 पर्सेंट और जैकसन ग्रीन 51 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

कंपनी के शेयरों में जारी रह सकती है तेजी

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है। जेएम फाइनेंशियल में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता का कहना है, ‘कंपनी के शेयर 250-260 रुपये के लेवल्स की तरफ जा सकते हैं। कंपनी के शेयरों में 220 रुपये पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।’ यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कोथुपल्लकल का कहना है, ‘आरवीएनएल में बनी रह सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर 254-282 रुपये के लेवल्स तक जा सकते हैं।’

एक साल में शेयरों में 210% से ज्यादा की तेजी

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में 210 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 18 जनवरी 2023 को 78.15 रुपये पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 17 जनवरी 2024 को 245.95 रुपये के हाई पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में सरकारी रेल कंपनी के शेयरों में 105 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 119.75 रुपये से बढ़कर 245.95 रुपये पर पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular