Saturday, October 5, 2024
No menu items!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गये हैं। यह जानकारी गुरुवार को खड़गे के कार्यालय की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार खड़गे को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। फिलहाल वह होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 380 लोगों की मौत भी हो गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यह जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी थी। वह भी होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular