Friday, December 13, 2024
No menu items!

कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में मिले दो लाख 47 हजार से ज्यादा नए मरीज, ओमिक्रोन के भी बढ़े केस

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 47 हजार 417 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 84 हजार, 825 है। इस महामारी से 380 लोगों की मौत हो गई है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 47 लाख,15 हजार, 361 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 95.59 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख, 17 हजार, 531 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 13.11 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख 86 हजार टेस्ट किए गए। अबतक कुल 69 करोड़ 73 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के 5488 मामलों की पुष्टि
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अबतक पांच हजार 488 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो हजार, 162 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1367 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 792 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 549 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब केरल है, जहां 486 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर कर्नाटक है जहां 479 मामले सामने आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular