देशराजनीति

आम्बेडकर जयंती पर रविवार को जारी हो सकता है भाजपा का संकल्प पत्र

नई दिल्ली। डॉ. आम्बेडकर की जयंती रविवार को है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी हो सकता है। पार्टी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने संकल्प पत्र का अंतिम प्रारूप तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार उसको अंतिम रूप दे सकते हैं। रविवार को पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी किया जा सकता है।

पहले भाजपा घोषणा पत्र जारी करती थी, जिसे वह अब संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। पार्टी नेताओं का कहना है धारा 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे राष्ट्रीय संकल्प को पूरा कर भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह जो कहती है वह करती है। इसीलिए हम केवल घोषणाएं नहीं करते, बल्कि जो संकल्प करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। अब यह संकल्प मोदी की गारंटी बन चुके हैं और लोगों को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। इसी लिहाज से हमारा जो संकल्प पत्र होगा, वह देश-समाज और उसके प्रत्येक वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को समेटने वाला, देश की रक्षा और सुरक्षा के साथ ही उसकी तेजी से विकास का एक रोडमैप होगा। वस्तुतः हम पिछले दस वर्षों के कार्यों के आधार पर दावा कर सकते हैं कि हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग मोदी को चुनते हैं।

Related Articles

Back to top button