देश

कोर्ट ने अवधि बढ़ाई, मनीष सिसोदिया 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मनीष सिसोदिया को शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 18 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया। शनिवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी।

इस मामले में आरोपित और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह भी कोर्ट में पेश हुए। संजय सिंह हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। कोर्ट ने 24 जनवरी को इस मामले के एक आरोपित सर्वेश मिश्रा को नियमित जमानत दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को चार अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया को नौ मार्च, 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button