Friday, December 13, 2024
No menu items!

आगामी 2024 चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया, ये कैंपेन थीम..

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। इसका शीर्ष ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं। तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।’ दिया गया है। इस वीडियो में उज्ज्वला, डीबीटी, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र सरकार की विदेश नीति सहित वैसे तमाम क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है, जिसके बारे में भाजपा सरकार का दावा है कि काफी काम किया है।

वहीं, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करेंगे। पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा, स्थायी सरकार बड़े निर्णय लेती है, हमारी सरकार ने दशकों से लंबित पड़े मुद्दों को हल किया। 10-12 वर्ष पहले जो परिस्थितियां थीं उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया।

प्रधानमंत्री ने युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ”अतीत में भ्रष्टाचार और घोटाले हेडलाइन बनते थे अब बात विश्वसनीयता और सफलता की कहानियों की होती है। यह मोदी की गारंटी है कि आपके सपने मेरा संकल्प हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular