देश

आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी 20 मार्च से देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की। इन 102 सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। बिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा।

कब आएगी LJP (रामविलास) के उम्मीदवारों की लिस्ट, चिराग ने बताया
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “हम बिहार कूच कर जाएंगे। उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है। कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है…4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।”

पारस का इस्तीफा स्वीकार, रिजिजू को मिला उनका प्रभार
भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत, केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।

हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है। आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं।”

भारत को बर्बाद कर दिया- स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, “यह DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं…”

Related Articles

Back to top button