Friday, December 13, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री आज शनिवार को पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार दोपहर 2.20 बजे मुंबई में शुरू होने जा रहे 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा के अपने एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में शाम को एनसीसी रैली को भी संबोधित करेंगे।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। सम्मेलन का आयोजन मुंबई में हो रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार एक्स हैंडल पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा, लोकतांत्रिक उत्साह की भव्यता के बीच भव्य महाराष्ट्र विधानमंडल स्वागत के लिए तैयार है। बिरला शनिवार को विधानमंडल परिसर में 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उदघाटन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular