Sunday, October 13, 2024
No menu items!

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर RJD नेता तेज प्रताप का बड़ा बयान- राम नहीं, चुनाव आ रहे हैं

Lord Ram came in my dream and said won't come to Ayodhya that day': RJD  leader takes jibe at BJP | Watch video | Mint

पटना । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर राजद नेता तेज प्रताप यादव का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राम नहीं आ रहे हैं! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है। सियावर रामचंद्र की जय वहीं 22 जनवरी को एक ट्वीट में राजद नेता ने लिखा था कि राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी-भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे, इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए|

RELATED ARTICLES

Most Popular