Friday, December 13, 2024
No menu items!

भगवा साड़ी और सिर पर कलश, श्रीराम का जयकारा लगाती कई किमी चलीं स्मृति ईरानी

अमेठी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर कोई राम के रंग में रंगा था। अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी की सड़कों पर निकल पड़ीं। भगवा रंग की साड़ी पहने सिर पर कलश रखे ईरानी जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए अमेठी की सड़कों पर चल रहीं थीं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर शोभायात्रा में शामिल लोगों में गजब उत्‍साह था।

सोमवार को भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अमेठी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों की भीड़ थी। महिलाएं और पुरुष भी बड़ी संख्या में शामिल थे। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं और वह शोभायात्रा में शामिल भी हुईं। भगवा साड़ी में सिर पर कलश लेके वह कई किलोमीटर पैदल चलीं। बीच-बीच में वह जय श्रीराम का जयकारा भी लगा रही थीं।

मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि 22 जनवरी पूरे देश के लिए गौरव का दिन है, रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं और चारों ओर दिवाली जैसा माहौल है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिसकी जैसी मति वैसी उसके कर्म,आज हम प्रकाश की बात कर रहे हैं जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने केवल अंधेरा ही सबको दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया और इसके लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व दिया उनका नमन है। इसके पहले स्मृति ईरानी ने कारसेवकों को सम्मानित भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular