पालघर: पुरे देश में बजरंग दल समारोह बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है | वही पालघर में भी विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया | मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वही इस अवसर पर बजरंग दल के मुकेश दुबे ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 21 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हुई थी। इस वर्ष इस संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने का स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और जागरूक करना, उनके अधिकारों, आदर्शों और जीवन मूल्यों की रक्षा करना है। इसके साथ ही, विदेशों में रहने वाले हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाना और उनकी सहायता करना भी संगठन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। आज विश्व हिन्दू परिषद सेवा कार्यों में भी सक्रिय है और समाज में व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से विहिप देश के हजारों गांवों में पहुंच रही है और संगठन के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रही है।
साथ वही इस अवसर पर एडोकेट धर्मेन्द्र भट्ट,सुधीर दांडेकर,डॉ.चव्हाण समेत अन्य वक्ताओं ने कहा हमें जाति पति छोड़कर खुद को हिन्दू बताना है , अगर कोई जाति पूछता है तो हमें हमारी जाति हिन्दू बताना है | क्योकि जब जब हिंदू बंटा है तब तब हिंदू घटा है | पालघर में जब हिन्दुओं पर कोई संकट या मुशीबत आती है , तब बजरंगदल चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा है | हमारे हिंदू धर्म की लडकिय लव जेहाद का शिकार हो रही है , पालघर की कई लडकिया लव जिहाद का शिकार हुई जिन्हें बजरंगदल की सहायता से इस दलदल से बाहर निकाला गया| इस लिए अब वह वक्त आगया जब हम सब हिन्दू भाईयों जाति पाति छोड़कर एक होना होगा |
इस अवसर पर व्यापारी एशोसिएशन के हिमत जैन , नरेश जैन ,सेवाराम समेत बड़ी संख्या बजरंगदल के पदाधिकारी , कार्यकर्त्ता व अन्य मान्यवर उपस्थित थे |