मुंबई। अर्जुन रामपाल साल 2019 से गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के 2 बेटे भी हैं, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की है। अब अर्जुन से हाल ही में पूछा गया कि आखिर क्यों एक परफेक्ट फैमिली बनाने के बाद भी दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। तो इस पर अर्जुन ने ही सवाल कर दिया कि शादी आखिर है क्या? अर्जुन ने कहा कि हम शादीशुदा ही हैं। जानें अर्जुन ने आगे क्या कहा
लगता है हम शादीशुदा ही हैं
अर्जुन ने कहा, ‘मैं नहीं, वह नहीं, लेकिन शादी क्या है। एक पेपर का पीस बस। मुझे लगता है कि हम शादीशुदा ही हैं और इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई शक नहीं है। लेकिन कभी-कभी क्या है कि एक छोटा सा पेपर ही आपको बदल देता है क्योंकि आपको लगता है वो अब परमानेंट है। वो बस यही है कि आप लीगली साथ हो।’
किसी को जस्टिफाई नहीं करना रिश्ता
अर्जुन ने आगे कहा कि शादी एक-दूसरे को लेकर आपका एटीट्यूड बदल देती है। वह बोले जो भी हमारे बीच हुआ सब ऑर्गैनिक हुआ। मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता क्योंकि वो फिर बात बढ़ जाएगी। मुझे नहीं लगता कि मुझे इसे किसी को जस्टिफाई करना है। हमारे लिए यह खूबसूरत रिश्ता है। हम दोनों के माइंड में हम शादीशुदा ही हैं। हम एक-दूसरे को सही डायरेक्शन के लिए मोटिवेट करते हैं और सेम टाइम पर हम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड भी हैं।
शायद कर लें गैब्रिएला से शादी
अर्जुन ने आखिर में यह भी कहा कि वह शादी के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को यह सलाह नहीं दे रहा कि शादी मत करो। शायद हम आगे शादी कर लें। आपको कुछ नहीं पता।’ अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड का बेटियों के साथ अच्छा रिश्ता है। इतना ही नहीं अर्जुन की एक्स वाइफ मेहर के साथ भी गैब्रिएला का अच्छा बॉन्ड है। अर्जुन ने इससे पहले मेहर से शादी की थी। उस शादी से अर्जुन की 2 बेटियां हैं। वहीं गैब्रिएला के साथ 2 बेटे।
The post अर्जुन रामपाल 2 बच्चों के बाद भी नहीं कर रहे गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से शादी appeared first on aajkhabar.in.