Tuesday, February 18, 2025
No menu items!

बिग बॉस से रोते हुए निकले लवकेश, कौन है ‘तारक मेहता’ का नया गोली?

मुंबई (Mumbai) एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने मेकर्स पर भड़ास निकाली है. 16 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए गोली की एंट्री हो चुकी है. वहीं शहनाज गिल ने अपनी शादी को लेकर बात की है. बिग बॉस के घर से रोते हुए निकले लवकेश कटारिया, मेकर्स को किया चैलेंज- करूंगा एक्सपोजलवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं.
16 साल बाद तारक मेहता में आया ‘नया गोली’, बोले- पुराने वाले से मेरी तुलना…टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए गोली की एंट्री हो चुकी है. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर धर्मित शाह हैं, जिन्होंने कुश शाह को रिप्लेस किया है.
धर्मित का ये पहला शो है, जहां से उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा है. तारक मेहता के गोली के लिए ऑडिशन देने के लिए इन्हें इनके दोस्तों ने प्रेरित किया. सबका कहना था कि वो एकदम कुश की तरह ही दिखते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular