Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

वलसाड , उमरगांव गांव में तीन वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म, माहौल हुवा तनावपूर्ण

केशव भूमि नेटवर्क : महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर गुजरात के वलसाड जिले मे स्थित यह है उमरगांव गांव, जहा एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है । वलसाड पुलिस ने पालघर पुलिस की मद्दत से भाग रहे गुलाम मुस्तफा नामक आरोपी को पालघर में एक ट्रेन के अंदर से गिरफ्तार लिया । आरोपी मुख्य रूप से झारखंड के रहने वाला है । वही इस घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। 

वही इस घटना के विरोध में बुधवार को कई हजारों की संख्या में लोग उमरगांव गांव  की सड़क पर उतर कर न्याय की मांग करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे । देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि आखिर में उमरगांव पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा । और खबर लिखे जाने तक माहौल तनावपूर्ण था ।

वलसाड के एसपी डॉ. करणराज वाघेला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन लड़की के माँ, बाप लड़की को लेकर उमरगांव पुलिस स्टेशन में आए थे । पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया ।  आरोपी और शिकायतकर्ता एक ही कंपनी में काम करते थे । आरोपी ने घटना के दिन मौके का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । प्रथम जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों दोस्त है । और एक दूसरे को अच्छी तरह जानते है । इसी का फायदा उठाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया है ।

घटना के बाद वह अपने राज्य झारखंड भाग रहा था । सूरत से विरार जा रही ट्रेन में वह संजान से चढ़ा था । जिसे पालघर पुलिस की सहायता से पालघर में पास उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया । भारतीय दंड सहिंता 65/2 और पोक्सो कानून के  तहत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें फांसी तक कि सजा है ।

इस मामले की जल्द से जल्द जांच करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के सरकार से मांग करेंगे । साथ ही उन्होंने ने वलसाड के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी के बहकावे में न आये और शोसल मीडिया की झूठी अफवाहों पर विश्वास न करे यही प्रार्थना करता हु ।

RELATED ARTICLES

Most Popular