विदेश

बांग्लादेश में थर्मल पॉवर प्लांट पर हमला, पांच सुरक्षा कर्मचारी घायल

ढाका। बांग्लादेश में बुधवार रात करीब 11.30 बजे पचास से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों ने रामपाल थर्मल पॉवर प्लांट में धावा बोला। हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमला प्लांट परिसर में टावर नंबर 3 के पास यार्ड नंबर 5 पर किया गया था।

प्लांट के उप महाप्रबंधक अनवारुल अजीम के हवाले से ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार हथियारबंद व्यक्तियों ने प्लांट के आवासीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने का प्रयास किया। गार्डों ने हमलावरों के प्रवेश को विफल करने की कोशिश की तो उनपर हमला किया गया। घायलों में से दो को तत्काल खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। शेष तीन का इलाज रामपाल उपजिला स्वास्थ्य परिसर में किया गया।

रामपाल थाना प्रभारी सोमेन दास ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर प्लांट और उसके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार और बुधवार को बंदरबन के रूमा और थांची उपजिलों में बैंक डकैतियों के बाद लोग दहशत में हैं।

Related Articles

Back to top button