विदेश

इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला, वाशिंगटन के अल-असद एयरबेस को बनाया निशाना , कई सैनिक घायल

नई दिल्‍ली । ईरान ने इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. ईरान समर्थित आतंकियों ने वाशिंगटन के अल-असद एयरबेस को निशाना बनाया. आतंकियों ने एयरबेस पर कई रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलें दागे। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि पश्चिमी इराक में ईरान समर्थित आतंकियों के इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक घायल हो गए।

मिसाइलों को बेस की एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोका

यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक, अमेरिकी एयरबस पर यह हमला 20 जनवरी को स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ. अधिकांश मिसाइलों को बेस की एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया जबकि अन्य ने बेस पर खतरनाक प्रभाव डाला. इस हमले में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है।

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने किया था बड़ा हमला

यूएस सेंट्रल कमांड ने आगे बताया कि इस आतंकी हमले में कई सैनिकों के मस्तिष्क में चोट लगी है. वहीं, इस हमले में एक इराकी सेवा का सदस्य घायल हो गया. यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा इससे पहले अमेरिका ने शनिवार को हूती विद्रोहियों पर बड़ा हमला किया था. अमेरिकी सेना ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों के तीन एंटी-शिप मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।

अमेरिकी सेना ने बताया कि हूती मिसाइल क्षेत्र में व्यापारिक जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा था. इसलिए आत्मरक्षा में उस मिसाइल पर हमला किया गया और उसे नष्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button