विदेश

‘भारतीय मसालों के बिना खाना…’, PM शेख हसीना ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाने वालों पर बोला हमला

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश में विपक्षी नेता भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष भारतीय सामानों का बहिष्कार कर रहा है. उसने एक कैंपेन चलाया है, जिसका नाम ‘बायकॉट इंडिया’ दिया गया है।

भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली शेख हसीना ने जब लगातार चौथी बार चुनाव जीता तब से विपक्ष भारत को लेकर मुखर है. विपक्ष द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस कैंपेन पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी तोड़ी है. शेख हसीना ‘भारत का बहिष्कार’ अभियान को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गई हैं।

उधर, विरोधियों द्वारा हसीना और उनकी अवामी लीग पार्टी को भारत समर्थक करार देने की कोशिश की जा रही है और दावा किया गया है कि भारत ने हसीना को जनवरी में हुए चुनाव को जीतने में मदद की. विपक्ष ने बांग्लादेश के लोगों से भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है़।

 

पीएम हसीना ने विपक्ष को घेरा

पीएम हसीना ने इंडिया आउट कैंपेन चलाने के लिए विपक्षी पार्टी बीएनपी पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी दल के नेता पहले अपने घर में रखी भारतीय साड़ियों को जलाएं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोगों की रसोई में रखा हुआ अधिकांश सामान भारत का है. बता दें कि शेख हसीना ने कई मौकों पर भारत को अपना सबसे अच्छा मित्र बताया है. ढाका में अवामी लीग कार्यालय में हसीना ने पूछा कि विपक्षी बीएनपी नेता भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं. वे अपनी पत्नियों को क्यों नहीं ले जा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि जब वे अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां अपने पार्टी कार्यालय के सामने जलाएंगे, तभी यह साबित होगा कि वे वास्तव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि बीएनपी नेता और उनकी पत्नियां भारत से साड़ियां खरीदकर बांग्लादेश में बेचती थीं।

भारतीय मसालों के बिना खाना क्यों नहीं बनाते? विपक्ष

हसीना ने आरोप लगाया, ‘जब बीएनपी सत्ता में थी, मैंने उनके नेताओं की पत्नियों को ग्रुप में भारतीय साड़ियां खरीदने के लिए भारत आते देखा था. वे बांग्लादेश में साड़ियां बेचती थीं. शेख हसीना ने सिर्फ भारतीय साड़ी ही नहीं भारतीय मसाले का भी जिक्र किया।

शेख हसीना ने कहा कि हम भारत से ‘गरम मसाला’, प्याज, लहसुन, अदरक और कई अन्य चीजें आयात कर रहे हैं. विपक्ष के बीएनपी नेता भारतीय मसालों के बिना खाना क्यों नहीं बनाते? उन्हें भारतीय मसालों के बिना खाना बनाना और खाना चाहिए. शेख हसीना ने कहा कि विपक्षी पार्टी को ये जवाब देना होगा कि क्या वे बिना भारतीय मसाले के खाना खा पाएंगे़।

बांग्लादेश में भारत का बहिष्कार अभियान

बांग्लादेश में विपक्ष ‘बॉयकॉट इंडिया’ अभियान चला रहा है. ये ठीक उसी तरह है जैसे मालदीव के ‘इंडिया आउट’ के मामले में हुआ था. हसीना की जीत के बाद फरवरी में भारतीय वस्तुओं के प्रति कुछ हद तक विरोध की घटनाएं सामने आईं थीं. ढाका के बाजार जो आम तौर पर भारतीय उत्पादों से भरे रहते थे, उन्हें नई डिलीवरी लेने से मना कर दिया गया है. खाना पकाने के तेल, कॉस्मेटिक और कपड़े जैसे भारतीय उत्पादों की बिक्री में गिरावट आई है. विपक्ष ‘बॉयकॉट इंडिया’ के कैंपेन को लगातार हवा दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंडिया आउट’ के कैंपेन में ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हैं जो यूरोप और अमेरिका में हैं. इस अभियान को ज्यादातर ऑनलाइन छेड़ने की कोशिश है।

Related Articles

Back to top button