विदेश

रूस: नवलनी की मौत के एक सप्ताह बाद परिवार को सौंपा शव

मॉस्को। रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति पुतिन के मुखर आलोचक एलेक्सी नवलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है। नवलनी का शव उनके परिजनों को नहीं सौंपे जाने के कारण पुतिन प्रशासन की आलोचना हो रही थी। 16 फरवरी को आर्कटिक सर्कल जेल में नवलनी की मौत हो गई थी।

नवलनी की मौत के करीब एक सप्ताह बाद उनका शव मां ल्युदमिला नवलन्या को सौंप दिया गया है। नवलनी की प्रवक्ता किरा यार्मिश ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने उन सभी का आभार व्यक्त किया है जो नवलनी का शव उनके परिजनों को सौंपे जाने की मांग में शामिल थे। उन्होंने लिखा है कि अभी नवलनी का अंतिम संस्कार होना बाकी है।

नवलनी के मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की वजह प्राकृतिक बताई गई है। हालांकि जेल में जिस तरह नवलनी की मौत हुई, उसे लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं। इसे लेकर नवलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने भी गंभीर आरोप लगाए थे।

Related Articles

Back to top button