Thursday, December 5, 2024
No menu items!

नेशनल कराटे टूर्नामेंट में पालघर के बच्चों नें मारा बाजी

मुंबई  :-  अंधेरी में 15 मई को संपन्न हुए नेशनल कराटे टूर्नामेंट(National karate championship) बाय  इंटरनेशनल शोतोकांन कराटे डो-ऑर्गनिज़ेशन (International shotokan karate Do-Organization) 2022 में पालघर शोटोकन कराटे डो-इंडीयन एसोसिएशन के बच्चों नें जीत हासिल कर अपने परिजनो समेत पालघर का नाम रोशन किया.

पालघर के ओजस्विनी सूरज पाटिल 6 वर्ष,ध्वनिल धवल चौधरी 7 वर्ष,हर्ष उमेश दुबे 12 वर्ष,मयंक प्रफुल्ल घरत 13 वर्ष,एलेक्स सुनील हरिजन 15 वर्ष,सौरभ जितेंद्र जाधव 16 वर्ष,संजना सुनील 17 वर्ष,आयुष महेश बारी 17 वर्ष नामक इन बच्चों नें सेंसेई वैभव शर्मा (Students teacher name Vaibhav sunil sharma( 3rd Dan blackbelt President palghar district Shotokan karate Do-Indian Association ) के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत एवं अभ्यास किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular