Saturday, February 15, 2025
No menu items!

पालघर एंटी करप्शन नें घुस लेते हुए तलाठी को दबोचा , घुस लेकर भाग रहा था तलाठी

पालघर : पालघर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने महेशकुमार जनार्दन कचरे नामक  एक तलाठी को  10 हजार रुपये का घुस लेते हुए  रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तलाठी नें शिकायतकर्ता से उसका नाम 7/12 में दर्ज करने के लिए 15 हजार  का  मांग किया था.यह तलाठी पालघर के अल्याली कार्यलय में कार्यरत था.
वही एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप के मुताबिक शिकायतकर्ता ने तलाठी के पास जमीन का फेरफार करने और सात बारा पर नाम दर्ज करवाने के एप्लिकेशन किया था. इस काम के लिए तलाठी कचरे नें उससे 15 हजार रुपये का डिमांड किया था.इसकी शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम के पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा/विलास भोये, योगेश धारणे, संजय सुतार,निशा मांजरेकर, नवनाथ भगत, दिपक सुमडा,नें 10 हजार का  घुस लेकर भाग रहे तलाठी का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular