Saturday, December 14, 2024
No menu items!

पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मिला नया कार्यलय

पालघर : पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सोमवार को नया कार्यलय मिला गया. पालघर जिला मुखायल में स्तिथ नया प्रशासनिक भवन ‘B’ के कमरा नंबर 108 में नए कार्यलय की शुरुवात की गयी है. महाराष्ट्र राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के महासंचालक निकेत कौशिक और ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलीस अधीक्षक सुनिल लोखंडे ने इस नए कार्यलय का शुभारंभ किया. 2014 से यह कार्यलय पालघर के सूर्याप्रकल्प कलोनी में एक पुरानी बिल्डिंग में किराये से चल रहा था.

वही इस अवसर पर एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के अधिकारीयों ने जनता से अपील करते हुए कहा की अगर कोई सराकरी अधिकारी ,कर्मचारी और कोई एजेंट किसी सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगता है, तो उसकी शिकायत बिना किसी संकोच के एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग को जरुर करे. रिश्वत को खत्म करने के लिए हमारे अधिकारी कर्मचारी हमेशा जनता के साथ है.

इस अवसर पर पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल, पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलीस निरीक्षक स्वपन बिश्वास समेत एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular