Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर के भाजपा जिला अध्यक्ष पर एट्रोसिटी का मामला दर्ज

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर : पालघर जिले के डहाणू पुलिस स्टेशन में आदिवासी समाज के प्रकाश आनंत ठाकरे नामक व्यक्ति द्वारा डहाणू के नगराध्यक्ष व भाजपा के नवनिर्वाचित पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत और उनके भाई जगदीश राजपूत और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एट्रोसिटी का मामला दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है की शिकायतकर्ता जिले के एक ठेकेदार द्वारा बनाई गयी पार्टी का एक स्थानीय पदाधिकारी है, और वह डहाणू तहसील में स्थित एंट्रीगेट नवापाड़ा के रहने वाले है | इस घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार कों भरत राजपूत के समर्थन में आदिवासी समाज के हजारों लोग इकट्ठा हो गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे भरत राजपूत और उनके लोगों ने डहाणू के रामबाग ऑफिस में बुलाकर जातिवाचक गाली के साथ उसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई है ।

देखें वीडियो …

जबकि इसे लेकर भरत राजपूत का कहना है, कि यह हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की मुझे बदनाम करने की चाल है। हमारे ऊपर जो आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है , यह आरोप झूठा है । हमने किसी के साथ इस तहर का व्यवहार और मारपीट नही किया है। राजनीतिक जीवन मे सालों से मैं बिना किसी जाति पति के भेदभाव के सभी लोगों के लिए काम करते हुए आरहा हु। यह बात हमारे राजनीतिक विरोधियों को चुभ रही है, इस लिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अगर मैं गलत करता, तो जिसने मुझ पर यह झूठा आरोप लगाया है , उस समाज के हजरों लोग मेरे समर्थन में इकट्ठा नही होते । इस लिए पुलिस को इस मामलें की जांच गहराई से करना चाहिए और इस साजिश के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन पर कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए, मेरी ऐसी मांग है।

RELATED ARTICLES

Most Popular