Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर  क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार , पांच मोटरसाइकिल जप्त

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर  क्राइम ब्रांच पुलिस के निरीक्षक अनिल विभूते और उनकी टीम ने संतोष बाबूराव पाटिल उम्र 25 वर्ष , गणेश छोटू मोरे उम्र 25 साल नामक दो चोरों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की 5 मामलें को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी के 5 मोटरसाइकिल जप्त किया है । यह सभी चोर बोईसर के सरावली के रहने वाले हैं ।
पुलिस ने बताया कि इन चोरों के बारे में  उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की यह दोनों चोर मोटरसाइकिल चोरी का काम करते है ।  पुलिस ने जब इन दोनों संदिग्ध चोरों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो पांच मोटरसाइकिल चोरी के मामले से पर्दा उठ गया । पुलिस ने बताया यह दोनों चोर पालघर बोइसर क्षेत्र में पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलो को अपना निशाना बनाते थे । मोटरसाइकिल के चार मामलें बोईसर पुलिस स्टेशन में आए एक मामला पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज है।
.

आगे पढ़े महाराष्ट्र–ईडीए सरकार पर डॉक्टरों से भीख मांगने की आई नौबत

RELATED ARTICLES

Most Popular