Friday, October 11, 2024
No menu items!

पालघर – चार दिन बाद मोखाड़ा के घने जंगलों में मिला कार चालक का शव , हत्या के बाद कार लेकर फरार हुए हत्यारे

पालघर :पालघर में एक सन्न करने वाली घटना सामने आई है| पालघर में एक युवक कों अज्ञात लोगों कों मद्दत करने की कीमत अपनी जान गवाकर चुकानी पड़ी | चार दिन से लापता कार चालक युवक आसिफ घांची (29) के शव कों चार दिन बाद, मंगलवार कों पालघर पुलिस ने मोखाड़ा के घने जंगलों से बरामद कर लिया है|शनिवार कों यह युवक अपने दोस्त की अर्टिगा  कार लेकर तीन अज्ञात लोगों कों नाशिक छोड़ने के लिए गया हुवा था| कार में सवार तीन लोगों ने इस कार चालक की हत्या कर उसके शव कों जंगल में फेक कर कार लेकर फरार हो गए है|वही पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की आधी रात में आसिफ का अंतिम संस्कार करते हुए उसके शव कों पालघर के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया|उसके शव कों दफनाने के लिए आधी रात कों जनसैलाब उमड़ पड़ा था|

मृतक आसिफ के चाचा सलीम घांची ने दैनिक भास्कर कों इस घटना की जानकारी देते हुए बताया की , 12 अगस्त , शनिवार कों पालघर रेलवे स्टेशन पर उनके भतीजे से तीन अज्ञात लोगों से मुलाकात हुई थी| उन्होंने उससे पूछा की नाशिक जाने के लिए भाड़े से किसी की गाड़ी मिलेगी| लेकिन टूरिस्ट नही बल्कि प्राईवेट कार चाहिए|जिसके बाद आसिफ ने उन्हें अपने एक दोस्त का नंबर देकर घर आगया | चाय नाशता करने के बाद अज्ञात लोगों ने बहाना बनाकर चाय वाले के मोबाईल से कार मालक कों फोन किया | शाम कों कार मालक उन्हें लेकर आसिफ के घर आया और उसे कार लेकर नाशिक जाने कों कहा |

नाशिक जाने की बात कह कर घर से निकला आसिफ घंटो बाद घर का फोन उठाना बंद कर दिया | पूरी रात उसकी पत्नी और परिजन उससे बात करने की कोशिश करते रहे लेकिन उससे बात नही हो पायी | नाशिक के बाद एक टोल पर कटे पैसे का मैसेज जब मोबाईल पर आया तो उनकी चिंता और बढ़ गई | सब सोचने लगे की आखिर वह नाशिक से आगे क्यों जा रहा है |

 घटना की शिकायत पालघर पुलिस कों देने बाद पालघर पुलिस की टीम आसिफ के परिजन उसे ढूढ़ने के लिए नाशिक रवाना हो गए जांच के दौरान पालघर पुलिस कों कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है जिसमे आरोपी साफ साफ दिखाई दे रह है|अब इन हत्यारों कों ढूढ़ कर पकड़ना पालघर पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है|वही दूसरी तरफ जिस तरह से अज्ञता हत्यारों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया उसके बाद ट्रावेल्स चलाने वालों के मन में डर पैदा हो गया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular