Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर जिला – मणिपुर की घटना का निषेध कर आदिवासी समाज मनाएगा विश्व आदिवासी दिवस

पालघर : जिले में इस वर्ष ,9 अगस्त को आदिवासी समाज मणिपुर में हुई घटना का निषेध कर काली पट्टी बांधकर विश्व आदिवासी दिवस मनाएगा । शनिवार को पालघर के कांग्रेस भवन में आदिवासी समाज के स्थानीय नेताओं ने यह जानकारी दिया | उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष आदिवासी समाज के एकता कों मजबूत करने के लिए एक जिला एक रैली का नारा दिया गया है। इस नारे तहत संयुक्त आदिवासी हक्क समिति और आदिवासी एकता परिषद  संयुक्त रूप से एक जिला एक रैली कर इस दिवस मनाएंगा|विरसा मुंडा चौक से आरएन ग्राउंड तक निकलने वाली इस रैली में जिले की करीब 34 आदिवासी संघटना शामिल होंगी |

साथ ही उन्हों ने कहा की जिस तरह मणिपुर में घटना हुई है,उससे देश का शर्म से सिर झुका गया है| इस लिए इस वर्ष मणिपुर में हुई घटना के निषेध में काली पट्टी बांधकर आक्रोश रैली निकाली जाएगी | रैली में जिले भर के आदिवासी समाज के लोंग शामिल होंगे।और आदिवासी समाज इस घटना का निषेध करते हुए काला फीता बांधकर यह विश्व आदिवासी दिवस मनाएगा|इस वर्ष निकलने वाली रैली में सामिल लोंग प्रारंपरिक भेष भूषा में नजर आएंगेलेकिन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष प्रारंपरिक और सामजिक नाच गाने समेत अन्य कार्यक्रम नही होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular