Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर जिला – वाडा में  डकैती डालने आए पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पालघर : पालघर जिले के वाडा में दिन दहाड़े डकैती डालने आए पांच आरोपियों को वाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस की गिरफ्त में आये  रबाब बरकुल्ला शहा (60) , मेराज नुरमोहम्मद शहा (21) भिवंडी  के रहने वाले वैभव रविंद्र जाधव (24), अब्दुल कलाम सम्मीउल्ला खान (38), वाडा के कुडूस के रहने वाले अरूण पाटील (22) नामक पकडे गए यह सभी आरोपी वाडा में स्तिथ मेटा फील्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में डकैती डालने के लिए आए हुए थे| पकडे गए आरोपीयों में से तीन आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिध्दार्थनगर, बलरामपूर , गोंडा, जिले के रहने वाले है, और यह तीनों  वसई रहते है | यह घटना 21 अगस्त की बतायी जा रही है |

वाडा पुलिस के मुताबिक इस घटना की सुचना मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर सभी आरोपी भागने लगे| इस दौरान वह पकडे न जाए इससे बचने के लिए उन्हों पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी किया, जिसमे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है |लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को दौड़कर गिरफ्तार कर लिया | जिसमे दो आरोपी नदी में कूद कर भाग रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगो की मद्दत से गिरफ्तार कर लिया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular