Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर जिले – कब्रिस्तान के विरोध में निकला हिंदू जन आक्रोश मोर्चा

पालघर :- पालघर जिले वसई में कब्रिस्तान के विरोध निकाले गए हिंदू जनआक्रोश मोर्चे में उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया जब मोर्चे में सामिल कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की दिवार पर मामूली पत्थर बाजी कर दिया. तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए मानिकपुर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले ही मोर्चे को रोक दिया .

वसई विरार शहर महानगर पालिका के कार्य क्षेत्र में स्तिथ वसई पश्चिम में सनसिटी में हिन्दू बस्ती के पास सरकारी जगह पर बन रहे कब्रिस्तान का मामला तूल पकड़ता हुवा दिखाई दे रहा है. इस कब्रिस्तान के विरोध में आज जनआक्रोश मोर्चे निकाला गया था. जिसमे हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए थे .इस दौरान कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की दीवार पर पत्थरबाजी कर दिवार तोड़ने की कोशिश की लेकिन समय रहते पुलिस ने हलका बल का प्रयोग करते हुए बिगते हालात को नियंत्रित कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular