Friday, October 11, 2024
No menu items!

पालघर जीआरपी पुलिस नें चार घंटे में चोर को किया गिरफ्तार , चोरी के गहने बरामद

पालघर : पालघर जीआरपी पुलिस नें चोरी की शिकायत मिलते ही चार घंटे में एक चोर को गिरफ्तार कर, उसके पास से चोरी के गहने बरामद किया है. तारामती कैलास यादव उम्र 60 नामक महिला के घर का ताला तोड़कर यह चोर घर में रखे सोने के गहने चुराकर फरार हो गया था.

पालघर रेलवे स्टेशन ( Palghar Railway Station ) के जीआरपी (GRP POLICE ) पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर के मुताबिक तारामती कैलास यादव नामक यह बुजुर्ग महिला पालघर रेलवे पार्सल कार्यलय के पीछे बने रेलवे क्वाटर्स में रहती है. 24 अप्रैल को वह अपनी अपनी बेटी के घर डहाणु गयी हुई थी. जब वह 25 अप्रैल को घर लौटी तो घर में बिखरे सामान और घर की हालत देख कर दंग रह गयी. उसने देखा की घर में रखे पुश्तैनी गहने कोई अज्ञात चोरी कर फरार हो गया है.

 इस चोरी की शिकायत मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर के मार्गदर्शन में विशाल गोळे, राहुल भोईटे पोशि / अजय शेंडगे, अतुल कुटे, शरणबसप्पा धमदे, व दिपक डावखर की टीम ने अपने खबरचियों की सहयता से इस चोर गिरफ्तार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular