Sunday, March 16, 2025
No menu items!

पालघर पुलिस ने आसिफ की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

पालघर : पालघर पुलिस ने कार चालक युवक आसिफ घाची की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी ओडिसा में गिरफ्तार कर लिया है । अब तक पालघर पुलिस को 3 आरोपियों में से, दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और छीनी गई कर को जप्त करने में सफलता मिली है।

जबकि अभी भी एक आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी । घटना के बाद पिछले कई दिनों से पालघर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उड़ीसा में डेरा डाले हुए हैं ।

 

पालघर –चार दिन बाद मोखाड़ा के घने जंगलों में मिला कार चालक का शव , हत्या के बाद कार लेकर फरार हुए हत्यारे

RELATED ARTICLES

Most Popular