Thursday, December 5, 2024
No menu items!

पालघर – बोईसर तारापुर M.I.D.C. में भीषण ब्लास्ट, 3 लोगो की मौत , 12 जख्मी

संजय सिंह ठाकुर / बोईसर / मुंबई से सटे पालघर के बोईसर तारापुर एमआईडीसी (Boisar Tarapur MIDC ) में प्लाट नंबर डी. 17 में स्तिथ भगेरिया (Bhageria Industries Ltd Boisar) नामक कंपनी में अचानक रियेक्टर फटने से गोपाल गुजारी लाल सिसोदिया 35 साल, पंकज यादव 27साल और सिकंदर नामक 3 कामगारों की मौत हो गयी और 12 कामगार जख्मी हो गए. यह ब्लास्ट इतना भीषण था कि वहा लगे मोटर , दीवार और ऊपर लगे पत्रे के परखच्चे उड़ कर कपंनी के प्रांगण में दूर जाकर गिरे और बिखर गए.और वहां काम कर रहे कामगारों को अपना जान बचाने तक का मौका नही मिला।

पुलिस (Boisar Police ) के मुताबिक यह घटना शाम करीब साढ़े 4 बजे के आसपास हुई। घटना के वक्त कंपनी में करीब 18 कामगार मौजूद थे। इस कंपनी में कपड़े के डाईन के लिए उपयोग होने वाला गामा केमिकल तैयार किया जाता है।

कामगारों को अपनी जान गवाकर चुकानी पड़ रही कीमत

बोईसर तारापुर MIDC में कंपनी की सुरक्षा को लेकर बने कानून का कुछ कंपनियों द्वारा पालन नही करने से आगजनी, ब्लास्ट की घटना आम होती जा रही है। साथ ही कंपनियों में काम करने वाले कामगारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है।कामगारों को इसकी कीमत अपनी जान गवाकर चुकानी पड़ रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular