Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर – मुंबई अहमदाबाद हायवे अहमदाबाद से गोवा जा रहे ट्रक में लगा भीषण आग

पालघर : पालघर जिले के तलासरी बरवाडा में गुरुवार कों मुंबई अहमदाबाद हायवे पर मशीनें से लदा एक टाटा आयशर जल कर खाक हो गया.टाटा  आयशर में लकड़ा काटने और फर्नीचर बनाने की मशीनें लदी हुई थी | यह टाटा आयशर अहमदाबाद से गोवा जा रहा था|गलीमत इस बात की है, कि इस घटना में कोई हताहत नही हुवा |

देखे वीडियो…….

वही टाटा आयशर चालक शाहिल के मुताबिक पहले अचानक उसके केबिन में धुवा उठा | जिसके बाद उसने गाडी कों सड़क के किनारे खड़ा कर दिया | और कुछ ही देर में गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी गाडी और उसमे लदी मशीनों कों अपनी चपेट में ले लिया घटना की सुचना मिलने के बाद मौकेपुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस निरीक्षक  उमेश रोठे  और उमरगांव से आये दमकल कर्मियों ने घंटो मस्कट के बाद आग कों बुझया, लेकिन तभी तक आयशर और आयशर में लदी मशीने जलकर खाक हो चुकी थी|तलासरी पुलिस मामला दर्ज कर इस मामलें की जाँच कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular