Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर में आतंकवादी घुसने की घटना से मचा हडकंप , पुलिस फ़ोर्स ने रिलायंस मॉल को पूरी तरह से घेरा

पालघर :- पालघर में स्तिथ रिलायंस मॉल में आतंकवादी घुसने की घटना से पालघर में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पहुंचे पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल और पुलिस फ़ोर्स ने मॉल को पूरी तरह से घेर लिया. रिलायंस मॉल के आसपास की बिल्डिंगो के छत के ऊपर पुलिस बल के जवानों को तैनात कर पुलिस मॉल में छिपे आतंकवादियो को पकड़ने में जुट गयी .

जैसा की आप इन तस्वीरों में देख रहे की किस तरह

 बाद में पता चला की 26 जनवरी के पहले यह पुलिस का मॉकड्रिल है.पालघर पुलिस आतंकवादियो को पकड़ने का अभ्यास कर रही है. पुलिस ने उनके ही करीब आधा दर्जन लोगों को आतंवादी बनाकर मॉल में छिपाया था. इस अभ्यास में पालघर AtS, डॉग स्कार्ट , बम डिस्पोजल दस्ते को सामिल किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular