Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर में इंजीनियरिंग छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत

पालघर : पालघर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8:40के आसपास मुंबई की तरफ जारही अगस्तक्रांति ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षिय इंजीनियरिंग छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. यह छात्रा पालघर के St. जॉन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करती थी ,वह फस्ट ईयर की छात्रा थी। यह छात्रा विरार की रहने वाली थी.

जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा उस समय जब लड़की कालेज जाने के लिए विरार से ट्रेन पकड़कर पालघर आयी और ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह रेलवे लाइन क्रास कर रही थी उसी दरमियान वह मुंबई आरही अगस्तक्रांति ट्रेन की चपेट में आगयी और उसे अपनी जान बचाने तक का मौका नही मिला.

RELATED ARTICLES

Most Popular